Israel-Hamas War: आसमान से बरसने लगीं मिसाइलें, म्यूजिकल कंसर्ट में छाया मातम का माहौल, 260 लोगों की हुई मौत

इजराइल पर हमास के हमले की कुछ दर्दनाक वीडियोज सामने आई हैं। एक वीडियो में म्यूजिकल कंसर्ट के दौरान आसमान से बरस रहीं मिसाइलें दिखाई दे रही हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन ने युद्ध का आगाज कर दिया है। हजारों से भी ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। कुछ लोगों को हमास के आतंकवादियों ने किडनैप कर लिया है। जानिए सारी डिटेल्स-

अपडेटेड Oct 09, 2023 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
इस कंसर्ट में फिलिस्तीनी बंदूकधारियों ने हमला कर दिया

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध की काफी भयानक और दर्दनाक वीडियोज और फोटोज सामने आ रही हैं। ऐसे ही एक वीडियो में म्यूजिकल कंसर्ट के दौरान आसमान में मिसाइलें उड़ती दिखाई दे रही हैं। मिसाइलों के गिरने से जश्न के माहौल में अफरा-तफरी मच गई। आतंकवादियों ने सेलिब्रेशन की जगह पर हमला कर दिया। इस हमले में 260 लोग मारे गए और कई लोगों का अपहरण कर उन्हें वहां से गायब कर दिया गया है।

लड़की और उसके लवर को किया किडनैप


गाजा के नजदीक किबुत्ज रीम के पास ऑर्गेनाइज किए गए इस इवेंट में हजारों की तादाद में लोग शामिल थे। इस कंसर्ट में फिलिस्तीनी बंदूकधारियों ने हमला कर दिया और जितने भी लोग जान बचाकर भागने की कोशिश करने लगे उन्हें गोली मार दी गई। हमले को दौरान हमास के आंतकवादियों ने इजराइल के दूसरे शहरों में भी घुसपैठ की और घातक मिसाइलें दागी। इस हमले में इजराइल और गाजा में 1100 से भी ज्यादा लोग मारे गए। टीवी पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को जानलेवा बताया।

हमले में आतंकवादी गिरोह ने एक नोआ अरगामनी नाम की महिला का किडनैप कर लिया। महिला मदद के लिए चिल्लाई और वहीं उसका प्रेमी अविनातन आतंकियों को रोकने की कोशिश करने लगा। गाजा में बंदी बनाए गए लोगों में से नोआ और उनके लवर भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस सिचुएशन पर कहा कि इजराइल युद्ध में है। इजराइल के नागरिकों हम युद्ध में है। युद्ध का कोई दौर नहीं। हमास ने इजराइल पर जानलेवा हमला कर दिया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।